रोहतक के आईएमटी में मुठभेड़ के बाद बलियाना डबल मर्डर के तीन आरोपी गिरफ्तार

बलियाना में सात नवंबर को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार सुबह आईएमटी में हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांव के ही युवक संजय (41) व उसके दो साथियों कसरेंहटी निवासी रोहित उर्फ काला (24) व वीरेंद्र उर्फ टिंकू (29) को सीआईए वन की टीम ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। संजय के पैर में गोली लगी है, जबकि रोहित व वीरेंद्र स्कूटी से गिरने से घायल हो गए। तीनों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 05:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक के आईएमटी में मुठभेड़ के बाद बलियाना डबल मर्डर के तीन आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar