दादरी के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से 7 किलो सोना और 14 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर

चरखी-दादरी के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने गुरुवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सात किलो सोना और 14 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह साढ़े नौ बजे मिली जब सुरक्षाकर्मी शिवा ड्यूटी पर पहुंचा। बैंक के मुख्य शटर का एक ताला टूटा हुआ था और शटर को उपर कर चोर बैंक में घुसे थे। अंदर के ताले तोड़े नहीं बल्कि खोले गए हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, एफएसएल टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक सात किलो सोना करीब साढ़े करोड़ रुपये का है। प्रदेश के किसी भी बैंक में यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दादरी के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से 7 किलो सोना और 14 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर #SubahSamachar