जींद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भटनागर कॉलोनी में सोमवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। सिवाहा हाल आबाद भटनागर कालोनी निवासी 30 वर्षीय मनजीत ने सोमवार रात अपने मकान मे फांसी का फंदा लगा लिया। घटना के दौरान उसकी मां घर में मौजूद थी। आवाज देने के बाद भी जब मनजीत कमरे से बाहर नहीं आया तो अंदर झांककर देखा तो वह पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसकी मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे फांसी के फंदे से उतार नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मनजीत पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसी परेशानी के चलते उसने फांसी का फंदा लगा कर जान दी है। जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से परेशान था। इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:13 IST
जींद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या #SubahSamachar
