ग्रेटर नोएडा: जीडी गोयंका स्कूल में द विंटर कार्निवाल का होगा आयोजन
ग्रेटर नोएडा सेक्टर स्वर्णनगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में रविवार को द विंटर कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आर्ट्स प्रतियोगिता, द टैंलेट शो, द बेबी शो, मैजिक शो, गायन, कल्चर डांस आदि स्पर्धाओं में मुकाबलों में विद्यार्थी भाग लेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. इंदु कोहली ने बताया कि कार्निवाल का उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना हैं। साथ ही विद्यार्थियों के लिए कार्निवाल में झूले व खाने पीने के सामान की व्यवस्था की गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:34 IST
ग्रेटर नोएडा: जीडी गोयंका स्कूल में द विंटर कार्निवाल का होगा आयोजन #SubahSamachar
