VIDEO: खटीमा में उत्तरायणी कौथिक मेला शुरू, बिखरी उत्तराखंड की लोक संस्कृति

खटीमा में कुमाऊं उत्थान सांस्कृतिक मंच की ओर से शुक्रवार को खटीमा में सात दिवसीय उत्तरायणी कौथिक मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। टीडीसी मैदान से सुबह करीब 11 बजे न्याय के देवता गोलज्यू की झांकी समेत विभिन्न झांकियां डिग्री कॉलेज रोड होते हुए शहर भर में निकली। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। रंगयात्रा के दौरान पूरे शहर में लोक संस्कृति की छटा बिखर गई। वहां पर ठाकुर सिंह खाती, भुवन चंद्र भट्ट, बीएस मेहता, नंदन खड़ायत, महेश राणा, शांति पांडे, विमला बिष्ट, डॉ नवीन भट्ट, नवीन बोरा आदि थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: खटीमा में उत्तरायणी कौथिक मेला शुरू, बिखरी उत्तराखंड की लोक संस्कृति #SubahSamachar