प्रयागराज में परंपरागत पंचकोशीय परिक्रमा यात्रा हंस भगवान के प्रेमी साधु-संतों की अगुवाई में संपन्न हुई
तीर्थराज प्रयाग के पंचकोशीय परिक्रमा के समापन सत्र पर अध्यक्षता कर रहे श्री मणिरामदास छावनी के महामंडलेश्वर पूज्य महंत राम गोपाल दास जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं तथा जनमानस को संदेश तथा विधि विधान के साथ भगवान का जय घोष करते हुए हंस तीर्थ क्षेत्र के मुक्ति एवं दर्शन को सर्व सुलभ करने के लिए निर्देशन दिया ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 13:29 IST
प्रयागराज में परंपरागत पंचकोशीय परिक्रमा यात्रा हंस भगवान के प्रेमी साधु-संतों की अगुवाई में संपन्न हुई #SubahSamachar
