Meerut: सरधना के हनुमान मंदिर पहुंची आत्मनिर्भर भारत अभियान यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

मेरठ। आत्मनिर्भर भारत अभियान यात्रा सरधना के पुलिस चौकी स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंची। जहां मण्डल अध्यक्ष आलोक जैन ने पुष्पवर्षा और फूल माला से यात्रा का भव्य स्वागत किया। स्वदेशी जागरण मंच के कुलदीप, विजेंद्र और सिल्की कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने जय स्वदेशी, दही मठा थाली में पेप्सी कोला नाली में, स्वदेशी अपनाएंगे, रोजगार बढ़ाएंगे, भारत माता की जय जैसे नारों से वातावरण को गूंजित कर दिया। यात्रा देवी मंदिर, जैन मिलन अस्पताल के सामने से होते हुए बिनौली रोड स्थित बैंक्वेट हॉल पहुंची, जहां सभी सदस्यों को जलपान कराया गया। इसके बाद यात्रा बिनौली के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार, विनोद जैन, राजीव जैन, शानू जैन, ईश्वर त्यागी, आशीष भरत, मुदित माहेश्वरी, पिंकी सोम, मोहित सिंह, रक्षित गर्ग, शंकर सिंह, नीटू वर्मा, वरुण सिंह, ऋषभ जैन, अमित चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। मण्डल अध्यक्ष आलोक कुमार जैन ने कहा कि यह यात्रा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम संयोजक शानू जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: सरधना के हनुमान मंदिर पहुंची आत्मनिर्भर भारत अभियान यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत #SubahSamachar