रोहतक के महम में फरमान चुंगी क्षेत्र से पानी निकासी के लिए लगाया गया पंप ठप, सड़क पर फैला पानी

वार्ड 2 स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के पंप हाउस पर सिंचाई विभाग की ओर से पिछले साल बरसाती पानी निकासी के लिए लगाए गए पंप का इंजन ठप हो गया है। निकासी नहीं होने से पानी सड़क पर जमा है। वार्ड वासियों ने बताया कि महम वार्ड नंबर 2 में फरमाना चुंगी सैनियों वाला तालाब पर पिछले कई दिनों से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पंप लगाया था। इस ओर न नपा प्रशासन ध्यान दे रहा है न विभाग का ध्यान है। इसको चलाया नहीं जा रहा है। रविवार को प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शहरवासियों ने माल्यार्पण व धूप बत्ती की व लचर व्यवस्था के खिलाफ रोष प्रकट किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक के महम में फरमान चुंगी क्षेत्र से पानी निकासी के लिए लगाया गया पंप ठप, सड़क पर फैला पानी #SubahSamachar