Rampur: नरैण पंचायत में लगातार धंस रही जमीन, कभी भी कट सकती है रोहड़ू क्षेत्र को जोड़ने वाली रामपुर वाया तकलेच सड़क

उपमंडल रामपुर के सीमांत क्षेत्र की दो पंचायतों सहित रोहड़ू जाने वाले लोगों की कभी भी समस्याएं बढ़ सकती हैं। साल 2023 से नरैण पंचायत में जमीन का बड़ा हिस्सा लगातार धंस रहा है। ऐसे में रोहड़ू क्षेत्र को जोड़ने वाली रामपुर वाया तकलेच सड़क कभी भी कट सकती है। इस स्थान पर सड़क का करीब 50 मीटर लंबा हिस्सा 15 फीट तक धंस चुका है। सड़क धंसने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। छोटे वाहन खतरों के साए में सफर कर रहे हैं। इसके अलावा जमीन धंसने से राजकीय स्कूल के मैदान और चार घर भी खतरे में हैं। साल 2023 की बरसात के दौरान से रामपुर और रोहड़ू की सीमा क्षेत्र के साथ लगती नरैण पंचायत में भी कई साल से भूमि धंस रही है। जमीन का काफी बड़ा हिस्सा भूसस्खल की जद में आ गया है। क्षेत्र की इस मुख्य सड़क से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। क्षेत्र के हजारों बागवानों की नकदी फसल भी इसी सड़क से मंडी तक पहुंचाई जाती है। विभाग केवल सीमित दायरे तक ही सड़क बहाली का प्रयास कर सकता है, जबकि स्थानीय जमीन मालिक, वन विभाग और भू संरक्षण विभाग को यहां कार्य करने की जरूरत है। लगातार जमीन धंसने से स्कूल मैदान सहित प्रभावित क्षेत्र के चार मकानों को भी खतरा बना हुआ है। यदि समय रहते भूस्खलन रोकने के उचित बंदोबस्त नहीं किए जाते तो यहां कभी भी सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाएगा। नरैण में बरसात सड़क धंसने के कारण बागवानों को सेब सीजन में खासी परेशानियां झेलनी पड़ीं। नरैण पंचायत प्रधान शिव राम, उप प्रधान अविनाश कायथ, ललित कायथ, प्रताप चौहान, रोहित, सतवीर कायथ, रविराज कायथ, सुनील देष्टा, राजेंद्र देष्टा, महेंद्र चौहान सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि नरैण में कई साल से भूमि धंस रही है। सुरक्षा के लिहाज से आज दिन तक कोई ठोस इंतजाम नहीं हो पाए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि लगातार धंस रही जमीन को सुरक्षित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। लोक निर्माण विभाग तकलेच के सहायक अभियंता गोवर्धन शर्मा ने बताया कि नरैण में करीब पांच मीटर सड़क धंस गई है। विभाग यहां क्रेटवॉल और मलबा भरकर यातायात सुचारू रखने का प्रयास का रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सड़क के दोनों ओर सुरक्षा डंगे लगाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rampur: नरैण पंचायत में लगातार धंस रही जमीन, कभी भी कट सकती है रोहड़ू क्षेत्र को जोड़ने वाली रामपुर वाया तकलेच सड़क #SubahSamachar