सांबा के कारीगरों की मेहनत से बढ़ी फैनियां की मांग, एडवांस में आ रहे ऑर्डर
जिले में करवाचौथ को लेकर फैनियां बनाने का कारोबार खूब चमक रहा है। दुकानदारों के पास एडवांस में आर्डर आने शुरू हो गए हैं जिसके लिए कारीगर दिन-रात काम में जुटे हुए हैं। दुकानदारों ने बताया कि गत एक सप्ताह से कारीगर फैनियां बनाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। कस्बे में व घगवाल में फैनियां बनाने वाले एक दर्जन कारीगर स्टॉक बनाकर हलवाइयों को बिक्री करते हैं। वह उधमपुर तक सप्लाई करते हैं। गत 40 वर्ष से फैनियां बनाने के कारोबार में लगे बुआ दित्ता का कहना है कि पहले उनका कारोबार अच्छा था वह उधमपुर तक सप्लाई करते थे और फैनियां काफी मशहूर थीं। उनके पास आर्डर के मुताबिक सामान नहीं बन पाता था। धीरे-धीरे बिक्री भी कम होने लगी उन्होंने भी माल कम बनाना शुरू किया। कानपुर से आए कारीगर राज कुमार ने कहा कि वह 17 वर्ष से सांबा में फेनियां बनाते आ रहे हैं। पहले उनके पिता इस काम में थे अब हम बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में यहां के लोग करवाचौथ के व्रत पर फैनियां जरूर खाते हैं। इस त्योहार पर उनका कारोबार भी खूब चमक रहा है। उनके पास एडवांस में आर्डर आ रहे हैं और कारीगर इसके पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:14 IST
सांबा के कारीगरों की मेहनत से बढ़ी फैनियां की मांग, एडवांस में आ रहे ऑर्डर #SubahSamachar