देलठ पंचायत में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच शुरू
देलठ पंचायत में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच शुरू हो गया है। युवक मंडल देलठ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। रविवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सेवानिवृत अधिकारी मदन कश्यप बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। वहीं, मंगत राम, चुनी लाल, प्रताप सिंह, मोहन लाल और गंगा राम विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। महिला मंडल देलठ की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहीं। आयोजक कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने युवक मंडल के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। इससे युवाओं को खेलों की ओर रुझान बढ़ेगा और नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। वहीं खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने क्लब को 5100 रुपये की सहयोग राशि भी भेंट की। युवक मंडल देलठ के अध्यक्ष देशराज ने कहा कि प्रतियोगिता में क्षेत्र भर की 48 टीमों के खिलाड़ी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उप विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से नवाजेंगे। विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता को 50 हजार की राशि से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 3500 रुपये व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को 1500 रुपये, सर्वश्रेष्ठ कीपर और उभरते हुए खिलाड़ी को 1100 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महिला मंडल देलठ की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। महिलाओं ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर संस्कृति संजोने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव सौरव, संयुक्त सचिव अजय और कोषाध्यक्ष हैप्पी सिंह सहित कई अन्य युवक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:11 IST
देलठ पंचायत में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच शुरू #SubahSamachar
