Meerut: रोज़ होती है सफाई, फिर भी सिल्ट से भरा है बच्चा पार्क का नाला
मेरठ। नगर निगम का दावा है कि नालों की रोज़ सफाई होती है, लेकिन यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। तस्वीरें बच्चा पार्क चौराहे से थापर नगर जाने वाले नाले की है। पूरा नाला सिल्ट और गंदगी से भरा हुआ है। जिससे ना केवल दुर्गंध उठती है, बल्कि कई बीमारियों को न्यौता भी दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:17 IST
Meerut: रोज़ होती है सफाई, फिर भी सिल्ट से भरा है बच्चा पार्क का नाला #SubahSamachar
