फतेहाबाद के जाखल में घग्गर नदी पर बन रहे पुल को लेकर नहरी विभाग व किसानों में बनी सहमति

घग्गर नदी पर बनाए जा रहे पुल को लेकर किसानों व प्रशासन में तकरार पैदा हो गई थी, जिसे शुक्रवार को किसानों व प्रशासन के बीच हुई बातचीत में सुलझा लिया गया। बता दे कि नहरी विभाग द्वारा घग्गर नदी के पुल के नीचे पत्थर, तार व मिट्टी डालकर बचाव कार्य को लेकर काम किया जा रहा था। जिसे लेकर किसानों ने आपत्ति जताई थी कि प्रशासन द्वारा जो यह सामग्री डाली जा रही है वह अधिक आगे की तरफ डाली जा रही है। जिससे पानी के बहाव में दिक्कत आएगी। जिसे लेकर किसान मांग कर रहे थे कि इस बचाव कार्य को लेकर की जा रही मिट्टी के काम को थोड़ा पीछे किया जाए ताकि पानी का बहाव सही तरीके आगे जा सके। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर किसानों के बीच पहंचे सिचाई विभाग के एक्सीयन अजय कुंडू ने किसानों के साथ बैठक की और किसानों की बात को सुना। जिसके बाद किसानों व प्रशासन के बीच सहमति बनी की घग्गर नदी पर किया जा रहा कार्य किसानों के सुझाव के आधार पर ही किया जाएगा। किसानों द्वारा जो मांग की गई है उसे प्रशासन ने स्वीकार करते हुए उस कार्य को पीछे किया जाएगा। मीडिया को जानकारी देते हुए किसान नेता लाभ सिंह ने बताया कि प्रशासन के साथ उनकी सकरात्मक बैठक हुई है। जिसमे दोनों पक्षो की सहमति बनी है। प्रशासन द्वारा किया जा रहे कार्य किसानों की मांग के आधार पर किया जाने को लेकर सहमति हुई है। जो प्रशासन ने स्वीकार की है। वही अब पुनः इस पुल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के जाखल में घग्गर नदी पर बन रहे पुल को लेकर नहरी विभाग व किसानों में बनी सहमति #SubahSamachar