बहादुरगढ़: जाखौदा गांव में बंद कमरे में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
गांव जाखौदा स्थित एक मकान के कमरे में व्यक्ति का शव मिला है। शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है और गली सड़ी अवस्था में है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच की गुहार लगाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। मृतक की पहचान बिहारनके समस्तीपुर के गांव सिंघिया निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद कुर्बान के रूप में हुई है। मोहम्मद कुर्बान जाखौदा स्थित अपने साथी अजय के साथ किराये के मकान पर रहता था और सेक्टर-17 स्थित एक कम्पनी में पैकिंग ठेकेदार के तौर पर कार्यरत था। मृतक के भाई मोहम्मद रिजवान के अनुसार वे कुर्बान से लगातार संपर्क कर रहे थे, मगर एक जनवरी से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्होंने काफी प्रयास किया, मगर कुर्बान से बात नहीं हो पाई। बुधवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। अंदर देखा तो शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने आसौदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुंडी खोलकर देखा तो कुर्बान का शव गली सड़ी अवस्था में पड़ा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। मोहम्मद कुर्बान 6 बच्चों का पिता था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कमरा बाहर से बंद था और उसके साथी का भी अभी कुछ पता नहीं है। उन्हें शक है कि मोहम्मद कुर्बान के साथ कोई वारदात हुई है। जांच अधिकारी पी.एस.आई. विक्रम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। कमरे में शव के पास शराब की खाली बोतल व खाने पीने का सामान मिला है। प्राथमिक जांच में हत्या जैसे कुछ सामने नहीं आया है। व्यक्ति की हत्या हुई या फिर कोई अन्य वजह रही इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उसी के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। रहीं बात उसके साथी की तो उसे तलाश किया जा रहा है। फिलहाल परिजनों के बयान घटना का संयोग मानकर कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:32 IST
बहादुरगढ़: जाखौदा गांव में बंद कमरे में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका #SubahSamachar
