फगवाड़ा में फायरिंग का आरोपी गैरकानूनी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
जालंधर-फगवाड़ा राजमार्ग पर स्थित ईस्टवुड विलेज में 14 अक्तूबर की देर रात गोलीबारी की घटना के मामले में रोहित वर्मा निवासी गांव पूरनपुर थाना पतारा जिला जालंधर ग्रामीण को गैर-कानूनी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी माधवी शर्मा ने बताया कि सुखप्रीत सिंह निवासी तल्लहन पुलिस स्टेशन पतारा जिला जालंधर पहले ईस्टवुड में काम करता था, उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। 14 अक्तूबर शाम को सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा अपने साथियों के साथ ईस्टवुड आया। वहां सिक्योरिटी कर रहे संदीप कुमार निवासी हदियाबाद, जिला कपूरथला ने उसे रोका तो सुखप्रीत ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई, जो संदीप कुमार की बाईं जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुखा और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस केस में रोहित वर्मा निवासी गांव पूरनपुर को आरोपी बनाया गया था, जिसे इस घटना के बाद कुल्लू पुलिस (हिमाचल प्रदेश) ने ड्रग्स के साथ पकड़ा था। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके ट्रायल के लिए लाया गया था, जिससे घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्टल 7.65 और (04 राउंड) जिंदा बरामद किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:09 IST
फगवाड़ा में फायरिंग का आरोपी गैरकानूनी पिस्टल के साथ गिरफ्तार #SubahSamachar
