VIDEO: थार वाहन बना आग का गोला, चार छात्रों की बाल-बाल बची जान; 20 मिनट तक एनएच पर मची रही अफरातफरी
नैनीताल हाईवे पर चलती थार वाहन में आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते थार आग का गोला बन गई। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी निवासी जिशांत सिंह हल्दूचौड़ लालकुआं में रहकर नैनीताल के एक निजी संस्थान से पढ़ाई करता है। बुधवार को जिशांत अपने चार साथियों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए रुद्रपुर आया था। दोपहर तीन बजे चार साथी थार से लौटने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:27 IST
VIDEO: थार वाहन बना आग का गोला, चार छात्रों की बाल-बाल बची जान; 20 मिनट तक एनएच पर मची रही अफरातफरी #SubahSamachar
