कपसाड़ में तनाव बरकरार: सपा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने टोल से वापस भेजा, हंगामा
मेरठ से सटे सरधना थानाक्षेत्र के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की महिला सुनीता की हत्या और उसकी बेटी रूबी के अपहरण के मामले में शनिवार सुबह मेरठ आ रहे सपा सांसद रामजीलाल सुमन और सपा कार्यकर्ताओं को एसपी ट्रैफिक ने काशी टोल प्लाजा पर रोक लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से सपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई। टोल प्लाजा पर हंगामा, पुलिस से तीखी नोकझोंक सांसद को रोके जाने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने काशी टोल प्लाजा पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 14:00 IST
कपसाड़ में तनाव बरकरार: सपा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने टोल से वापस भेजा, हंगामा #SubahSamachar
