Meerut: तीज स्पेशल...दोनों हाथों में मेहंदी, खाना खिला रहा केयरिंग पति
मेरठ। तीज स्पेशल में पति-पत्नी के सुंदर रिश्ते की खूबसूरत तस्वीर ने सबका दिल जीत लिया। पत्नी के दोनों हाथों में मेहंदी लगी हुई है, ऐसे में कुछ खाने का मन हो और केयरिंग पति हो तो फिर किस का बात का गम। आबू लेन में मेहंदी लगवाती पत्नी को पति अपने हाथों से भेलपुरी खिला रहा है। तो उसके पीछे ही पति अपनी पत्नी को पानी पिला रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:29 IST
Meerut: तीज स्पेशलदोनों हाथों में मेहंदी, खाना खिला रहा केयरिंग पति #SubahSamachar