Agra News: उत्तरी बाईपास पर सर्वे के बाद तय होगा टैक्स, तब तक भरें फर्राटा

आगरा में उत्तरी बाईपास पर वाहनों की संख्या बढ़ने लगी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) भी गुजरने वाले वाहनों का सर्वे करा रही है और रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। इसके बाद टोल प्लाजा की प्रक्रिया शुरू होगी। मथुरा के रैपुरा जाट से खंदौली के बीच 14 किमी का उत्तरी बाईपास चार दिसंबर को शुरू हुआ था। ये आगरा-दिल्ली हाईवे के चैनल नंबर 174 से यमुना एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 141 से जुड़ा है। इससे लोग खंदौली 20 मिनट में पहुंच रहे हैं। मथुरा-कानपुर आने-जाने वाले वाहनों को भी बाईपास बनने से राहत मिली है। उत्तरी बाईपास से रोजाना हल्के और भारी चार पहिया वाहन कितने गुजर रहे हैं, इसका सर्वे चल रहा है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव ने बताया कि उत्तरी बाईपास शुरू होने से शहर में वाहनों का दबाव कम हुआ है। यातायात भी सुगम हुआ है। वाहनों का सर्वे भी करा रहे हैं। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष संजय गोयल का कहना है कि उत्तरी बाईपास पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च हुए। ऐसे में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश सख्ती से रोकते हुए उत्तरी बाईपास से गुजारा जाए, इससे बाईपास की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन का कहना है कि मथुरा-कानपुर की ओर वाले वाहन उत्तरी बाईपास से गुजारे जाएं, इसके लिए बेरियर बनाया जाए। ऐसा होने से जाम और हादसों से बचाव होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Agra News: उत्तरी बाईपास पर सर्वे के बाद तय होगा टैक्स, तब तक भरें फर्राटा #SubahSamachar