मौनी अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करना श्रेयस्कर होता है, VIDEO

माघ मास की शुक्ल पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या मनाई जाती है। इसे माघी अमावस्या भी कहते हैं। इस दिन स्नान-दान का खास महत्व होता है। आचार्य पं. शरद पांडेय के मुताबिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर मौन रखकर गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान करने का श्रेयस्कर रहता है। साथ ही पितरों के नाम पर दान करना चाहिए। इससे पुण्य मिलता है। भोर में चार बजे से ही जिले के गंगा घाटों पर आस्थावानों का आगमन शुरू हो गया। लोगों ने मोक्षदायिनी गंगा में डुबकी लगाकर घाटों पर स्थित मंदिरों में दर्शन-पूजन का सिलसिला चला। सीतामढ़ी, सेमराधनाथ और रामपुर गंगा घाटों के अलावा बेरासपुर, बिहरोजपुर, इब्राहिमपुर, डेरवां, भवानीपुर समेत तमाम प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से लेकर दोपहर तक स्नान करने वालों का मजमा लगा रहा। स्नान के निमित्त सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। गोपीगंज-रामपुर घाट रोड पर पूरे दिन मेले जैसा नजारा रहा। इसी तरह भोगांव घाट जाकर स्नान करने वालों के कारण औराई में भी श्रद्धालुओं के आगमन से सड़कों पर भीड़भाड़ की स्थिति रही। मान्यता है कि इस दिन मौन व्रत रखने से खास लाभ मिलता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मौनी अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करना श्रेयस्कर होता है, VIDEO #SubahSamachar