ताजमहल की पीली पड़ी रंगत लौटाने पर रूस-एएमयू के वैज्ञानिक का काम शुरू, रिपोर्टर दीपक शर्मा की रिपोर्ट

विश्व हेरिटेज इमारत ताज महल की फीकी पड़ रही रंगत को सुधारने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और रूस के वैज्ञानिकों ने काम शुरू कर दिया है। वैज्ञानिकों ने इमारत की संगमरमर पर फोटो कैटेलिटिक नैनो मेटेरियल के साथ प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं। जिसके परिणाम बेहद शानदार आए हैं। इससे उत्साहित वैज्ञानिकों का दावा है कि अब अगले तीन साल में पूरी इमारत के संगमरमर को पूरी तरह चमका दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ताजमहल की पीली पड़ी रंगत लौटाने पर रूस-एएमयू के वैज्ञानिक का काम शुरू, रिपोर्टर दीपक शर्मा की रिपोर्ट #SubahSamachar