VIDEO : जगरांव में फटा स्विफ्ट कार का टायर, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चालक सुरक्षित

जगरांव में बुधवार रात करीब 8:45 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे ओवरब्रिज पर एक स्विफ्ट कार का टायर फटने से कार पलट गई। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। घटना बस स्टैंड की तरफ से शहर की ओर आ रही स्विफ्ट कार के साथ हुई। अंधेरे में कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार का अगला टायर फट गया और कार पूरी तरह पलट गई। कार के टायर ऊपर की तरफ हो गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार का अगला शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला। हादसे के समय सौभाग्य से पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हादसे की वजह से रेलवे पुल पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक के सुरक्षित होने की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जगरांव में फटा स्विफ्ट कार का टायर, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चालक सुरक्षित #SubahSamachar