सुशील चौबे अध्यक्ष और आनंद शुक्ल महामंत्री निर्वाचित, VIDEO

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू मतगणना देर शाम तक चली। जिसमें सुशील चौबे अध्यक्ष और आनंद कुमार शुक्ला महामंत्री निर्वाचित हुए। अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। दीवानी न्यायालय परिसर के मध्यस्थता सेंटर पर शनिवार को सुबह 10 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरु हुई। शुरु से ही अध्यक्ष समेत अन्य पदों के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक मतगणना स्थल पर ही डटे रहे। दोपहर बाद जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी प्रत्याशी एक दूसरे से आगे पीछे होते रहे। 14 राउंट की मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर सुशील चौबे को 409 वोट पाकर विजयी रहे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रामचन्द्र पांडेय को 288 वोट प्राप्त हुए। वहीं महामंत्री पद पर आनंद शुक्ला को 611 और दूसरे स्थान पर रहे जयप्रकाश मौर्या को 396 वोट मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुभाष शंकर 472 वोट पाकर विजयी रही। दूसरे स्थान पर रामशिरोमणि को 413 वोट मिले। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद त्रिपाठी 436 वोट और हरिओम बिंद को 330 वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष 10 साल के ऊपर सुशील त्रिपाठी व योगेश मिश्रा और संयुक्त सचिव आनंद, वंश कुमार व राहुल ओझा निर्वाचित हुए। करीब आठ बजे एल्डर्स कमेटी ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसके बाद विजयी अधिवक्ताओं व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यदत्त पांडेय, दीपक रावत, सुधाकर पांडेय डॉ. कृष्णावतार राही, सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी, एएन सिंह आदि ने बधाई दी। प्रत्याशी ने मतदान पर उठाए सवाल डिबाए चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने मतदान की व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने चुनाव की जांच कराने की मांग किया। कहा कि शुक्रवार को मतदान के दौरान दोपहर तक सिर्फ 500 वोट डाले गए। एक घंटे बाद ही एक हजार मतदान की घोषणा की गई। कई अधिवक्ता जो नहीं पहुंचे थे उनका भी वोट डाल दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सुशील चौबे अध्यक्ष और आनंद शुक्ल महामंत्री निर्वाचित, VIDEO #SubahSamachar