सुंदरनगर: मेले के विरोध में भोजपुर बाजार बंद, कारोबारियों में रोष

भोजपुर बाजार के कारोबारियों ने बाजार बंद रखकर लगातार लग रहे मेले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। कारोबारियों का कहना है कि हर कुछ महीने के अंतराल पर लगने वाले मेलों के कारण स्थानीय बाजार की बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उनका आरोप है कि मेले के जरिए बाहरी व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय दुकानदारों का व्यवसाय दिनों-दिन घटता जा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि बाजार पहले से ही मंदी की मार झेल रहा है, ऐसे में मेले लगने से ग्राहकों का रूझान स्थायी दुकानों की ओर कम हो गया है। अस्थायी दुकानों में कम कीमत पर सामान मिलने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय दुकानें किराया, बिजली, टैक्स और कर्मचारियों का वेतन चुकाती हैं। जबकि मेले में आने वाले बाहरी व्यापारियों को इन अतिरिक्त खर्चों का सामना नहीं करना पड़ता। कारोबारियों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो मेलों की आवृत्ति कम की जाए या फिर उन्हें किसी निर्धारित स्थान पर आयोजित किया जाए, ताकि शहर के मुख्य बाजार की बिक्री प्रभावित न हो। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सुंदरनगर: मेले के विरोध में भोजपुर बाजार बंद, कारोबारियों में रोष #SubahSamachar