सुजानपुर: भलेठ गांव में लावारिस बैल को रेस्क्यू कर गोशाला पहुंचाया

ग्राम पंचायत दाडला के भलेठ गांव में लावारिस बैल के आतंक के कारण ग्रामीणों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को अग्निशमन केंद्र के प्रभारी राकेश कुमार की अगवाई में टीम ने बैल का रेस्क्यू कर उसे गोशाला में छोड़ा। ग्रामीण लंबे समय से एसडीएम विकास शुक्ला से बैल को गोशाला में ले जाने की मांग कर रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सुजानपुर: भलेठ गांव में लावारिस बैल को रेस्क्यू कर गोशाला पहुंचाया #SubahSamachar