समय से नहीं हो रहा है गन्ने का तौल, ठंड में किसान परेशान

गंडक नदी पार के किसानों का गन्ना गड़ौरा चीनी मिल की तरफ से सोहगीबरवा गांव में लगाए गए गन्ना क्रय केन्द्र से होता है। लेकिन इस तौल केंद्र पर समय से गन्ने का तौल और उठान नहीं हो रहा है। इसकी वजह से वहां गन्ना लेकर गए क्षेत्र के किसानों को ठंड में रातभर परेशान होना पड़ रहा है। हालत यह है कि गन्ना किसानों को क्रय केंद्र पर छह से सात दिन तक गन्ना तौल कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


समय से नहीं हो रहा है गन्ने का तौल, ठंड में किसान परेशान #SubahSamachar