VIDEO: यूपी पुलिस के दारोगा की दबंगई...युवकों से गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
एटा के थाना अलीगंज के कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र कुमार का शुक्रवार की देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह कुछ युवकों के साथ गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं गालियों में काफी आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया गया है। जब युवक विरोध करते हैं तो दरोगा ने धमकाना शुरू कर दिया। इनमें से एक युवक के हाथों के मोड़कर पीछे से पकड़ा और कहा कि किसी का गुलाम नहीं हूं। जो करना हो कर लो घर चला जाऊंगा मगर गुलामी नहीं करूंगा। जबकि युवक के अन्य साथी मामले को शांत कराने का प्रयास करते हुए दरोगा से सम्मान के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अपर पुलिस अधीक्षक में मामले का संज्ञान लेते हुए सुरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:51 IST
VIDEO: यूपी पुलिस के दारोगा की दबंगईयुवकों से गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो हुआ वायरल #SubahSamachar
