VIDEO: न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल और मॉडर्न स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई हुनर
अमर उजाला की ओर से आयोजित जूनियर शतरंज प्रतियोगिता-2025 का शुक्रवार को सेक्टर-93 स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल और सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। दोनों स्कूलों में छात्रों ने अद्भुत दिमागी बाजियां खेलीं। सेक्टर-93 स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में कक्षा दो से नौ तक तक के कुल 55 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुकाबले सुबह 10 बजे शुरू हुए और दोपहर एक बजे तक रोमांच बना रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. श्वेता त्यागी, कोऑर्डिनेटर विष्णु गुप्ता और कोच वंदना झा मौजूद रहे। डॉ. श्वेता त्यागी ने कहा कि शतरंज बच्चों की तार्किक सोच और धैर्य को विकसित करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 08:04 IST
VIDEO: न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल और मॉडर्न स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई हुनर #SubahSamachar
