रेवाड़ी: इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया प्रदर्शन
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र नेता रवि मसीत की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। छात्र नेता रवि मसीत ने बताया कि लंबे समय से यूनिवर्सिटी में छात्रों को कई तरह की मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि छात्र रोजाना बसों की कमी के कारण समय पर क्लास नहीं पहुंच पाते और न ही समय पर घर जा पाते। इसके अलावा छात्राओं के टॉयलेट की सफाई व्यवस्था बेहद खराब है और दरवाजे टूटे हुए हैं। कैंपस में पीने के पानी की सुविधा भी मानक के अनुरूप नहीं है। वाटर कूलर में पानी की नियमित सफाई नहीं होती। री-इवैल्यूएशन के परिणाम समय पर नहीं आते, स्पोर्ट्स एक्टिविटी का अभाव है, ई-रिक्शा सेवा बंद है, योगा विभाग में प्रैक्टिकल क्लासरूम की कमी है, साइकोलॉजी विभाग में भी क्लासरूम नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:59 IST
रेवाड़ी: इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar