विद्यार्थियों ने मंत्र-भजन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
आर्य समाज मंदिर रेलवे हरथला कॉलोनी में शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव हीरक जयंती समारोह में यज्ञ का आयोजन किया गया। सुरेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रों से यज्ञ संपन्न करवाया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने मंत्र, भजन व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्र प्रतियोगिता में खुशबू, विद्यांशी, आकृति ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं भजन प्रतियोगिता में वर्तिका वर्मा, कनिष्का, मोनिका पहले स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में ऋतिज्ञा यादव, अर्पित सिंह, तनु गोले ने पहला स्थान हासिल किया। हरियाणा से आए प्रदीप शास्त्री ने अपने भजनों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर यज्ञ के मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह, राम लच्छी यादव, जयसिंह आर्य, आशीष कुमार सिंह, पुष्पा यादव, विभूति आर्य, साधना सिंह, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:52 IST
विद्यार्थियों ने मंत्र-भजन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा #SubahSamachar
