लालड़ू के काॅलेज में देर रात भिड़े बिहार और कश्मी के छात्र, मारपीट में एक को आई चोट

मोहाली के लालडू स्थित यूनिवर्सल कॉलेज में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे बिहार और कश्मीर के छात्रों के बीच मारपीट हो गई।इसमें एक छात्र को मामूली चोट आई है, जिसे वार्डन सरकारी अस्पताल डेराबस्सी से दवा दिलवाकर वापस कालेज ले गया है। कालेज के एमडी गुरप्रीत सिंह के अनुसार खाने को लेकर कुछ तकरार बाजी हुई थी। कालेज स्टूडेंटस ने पुलवामा घटना को लेकर पहले इकट्ठे कैंडल मार्च निकाला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लालड़ू के काॅलेज में देर रात भिड़े बिहार और कश्मी के छात्र, मारपीट में एक को आई चोट #SubahSamachar