VIDEO: मैनपुरी में साइबर और महिला सुरक्षा कार्यशाला, छात्राओं को बताए गए कानूनी अधिकार

महिला सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यशाला का शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक ने वर्चुअल उदघाटन किया। इस दौरान महिलाओं, छात्र-छात्राओं को कानूनी अधिकार व साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए गए। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यशाला में एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में जहां इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफार्म हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। दूसरी ओर साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया का दुरूपयोग, महिला सुरक्षा से जुड़े अपराध भी बढ़ रहे हैं। आपको जागरूक रहना होगा और बचाव के लिए बताए जा रहे उपाय अमल में लाने होंगे। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने कहा कि डिजिटल अरेस्टिंग, ऑनलाइन गेमिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एपीके फाइल्स, बैंक फ्रॉड, फेक एप्स, सोशल मीडिया प्राइवेसी सेटिंग्स पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि यदि आप किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, तो बिना समय गवाए 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। महिला सुरक्षा को लेकर कानूनी अधिकार व उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, सीओ करहल अजय सिंह चौहान, सीओ सच्चिदानंद व कार्यशाला में छात्र-छात्राएं व सभ्रांतजन मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मैनपुरी में साइबर और महिला सुरक्षा कार्यशाला, छात्राओं को बताए गए कानूनी अधिकार #SubahSamachar