ग्रेटर नोएडा: छात्रा कुशिका चौहान का हुआ स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में चयन

जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा कुशिका चौहान का चयन स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2027 यूएसए प्रिपरेटरी कैंप के लिए हुआ है। 10 से 19 दिसंबर को डीएलएफ गुड़गांव में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित कैंप में कुशिका भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कुशिका ने अप्रैल 2025 में आयोजित राज्य स्तरीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया था। इसके बाद 7 से 11 सितंबर को आयोजित गॉल्फ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोच नीरज सिंह ने बताया कि कुशिका का चयन उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। हमें खुशी है कि वह वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। वहीं प्रधानाचार्या मीता भंडुला ने कहा कि कुशिका ने साबित कर दिया है कि खेल में हर जीत मंजिल तक ले जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा: छात्रा कुशिका चौहान का हुआ स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में चयन #SubahSamachar