सोनीपत में आईटीआई में छात्र गुट भिड़े, बचाव को आए दो छात्रों पर चाकू से हमला
सोनीपत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आपसी विवाद में बचाव को आए दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग निकला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव बिलंदपुर खेड़ी निवासी रोहित व बहालगढ़ निवासी अजय आईटीआई के छात्र है। दोनों वेल्डर ट्रेड के छात्र है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आईटीआई परिसर में उनके साथी संग झगड़ा हो रहा था। जिसमें दोनों छात्र बीच बचाव करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान एक छात्र ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। जिस पर अन्य के आने पर हमलावर मौके से भाग निकला। जिसके बाद दोनों छात्रों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 13:17 IST
सोनीपत में आईटीआई में छात्र गुट भिड़े, बचाव को आए दो छात्रों पर चाकू से हमला #SubahSamachar