हिंदू कॉलेज में छात्र पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगा दी आग

हिंदू कॉलेज में बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे फरहाद अली (21) पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। दिन दहाड़े इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र आरुष उर्फ अनुराग भाग गया। आग की लपटों में घिरा छात्र अपनी जान बचाने को इधर उधर भागा तो अन्य छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। कुछ छात्रों ने पानी डालकर आग बुझाकर फरहाद की जान बचाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना के पीछे की सही वजह तलाशने में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिंदू कॉलेज में छात्र पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगा दी आग #SubahSamachar