पनकी कल्याणपुर रोड स्थित मंदिर के आगे लगी मार्ग प्रकाश की लाइटें हुई खराब

पनकी मंदिर पनकी कल्याणपुर सड़क स्थित मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी के पूर्वजों द्वारा स्थापित अद्वितीय शिव मंदिर के सामने अभी कुछ महीने पहले नए खंभे लगा कर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। अभी दो से तीन महीने नहीं बीते खांभों में लगी लाइट खराब हो चुकी है। स्थानीय दुकानदार व लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत विभाग में की जा चुकी है लेकिन कोई ठीक करने नहीं आया। खांभों की लाइट खराब होने के कारण सड़क पर अंधेरा रहता है। अंधेरे के कारण हादसों का खतरा भी बना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पनकी कल्याणपुर रोड स्थित मंदिर के आगे लगी मार्ग प्रकाश की लाइटें हुई खराब #SubahSamachar