Meerut: आवारा सांड ने व्यक्ति को बुरी तरह पटका, हुई मौत, दो को किया जख़्मी
मेरठ। परतापुर बराल गांव में खेत पर चारा लेने गए लोगों को एक आवारा सांड के आतंक का सामना करना पड़ा। सांड ने पटक पटक कर 55 वर्षीय दलबीर सिंह को मौत के घाट उतार दिया जबकि महरौली निवासी दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सांड के हमले से एक महिला तशलीम के पैर की हड्डी और उसके पति समशाद का हाथ टूट गया जानकारी पर स्थानीय लोग लाठी डंडे लेकर सेंड के पीछे दौड़े इसके बाद सांड खेतों के रास्ते भाग निकला सूचना पर पहुंची पुलिस ने दलबीर सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 19:56 IST
Meerut: आवारा सांड ने व्यक्ति को बुरी तरह पटका, हुई मौत, दो को किया जख़्मी #SubahSamachar
