VIDEO: रालोद नेताओं ने जनसभा को सफल बनाने के लिए की बैठक
राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी की कोसीकलां में 16 नवंबर को होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए शनिवार को छाता कस्बे के ओल्ड जीटी रोड स्थित डाक बंगला में पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने बैठक की अध्यक्षता की। दर्जनों गांवों से पधारी गांव की सरदारी ने अपने विचार रखे। बताया कि 16 नवंबर को होने वाली विशाल जनसभा में किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले छाता शुगर मिल और खाद की किल्लत को लेकर चर्चा होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:25 IST
VIDEO: रालोद नेताओं ने जनसभा को सफल बनाने के लिए की बैठक #SubahSamachar
