ड्राई स्पेल के कारण मंडरा रहे गुठलीदार फलों पर संकट

लंबे समय से चल रहे ड्राई स्पेल के कारण गुठलीदार फलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जमीन से नमी गायब है और पेड़ों में कैसे फल लगेंगे, इसकी चिंता बागवानों को सता रही है। बारिश न होने के कारण प्लम, बादाम सहित अन्य स्टोन फ्रूट के बगीचों के कार्य लटके हुए हैं। बागवान बगीचों में पेड़ों के तौलिये नहीं कर पा रहे हैं। पेड़ों में गोबर भी बागवान नहीं डाल पा रहे हैं। जबकि बागवानों ने बगीचों में गोबर भी पहुंचाया है, लेकिन सूखे के कारण पेड़ों में नहीं डाल पा रहे हैं। यह मिट्टी की संरचना सुधारता है और फायदेमंद सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देता है, लेकिन सूखे के कारण बागवान परेशान हैं। जबकि करीब एक माह बाद फ्लावरिंग का दौर भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में बागवानों की दुश्वारियां लगातार बढ़ रही हैं। किशोर चौहान, रंजीत, राधा कृष्ण, सुरेंद्र, राकेश, शेर सिंह और कुलवंत ठाकुर सहित अन्य बागवानों ने कहा कि लंबे समय से बारिश न होने के कारण जमीन से नमी पूरी तरह गायब है। आगामी सीजन में फसल प्रभावित होने का डर सता रहा है। बागवानी विशेषज्ञ सरस्वती ठाकुर का कहना है कि ड्राई स्पेल के कारण आगामी फसल प्रभावित हो सकती है। समय-समय पर बारिश और बर्फबारी होना कृषि-बागवानी के लिए आवश्यक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ड्राई स्पेल के कारण मंडरा रहे गुठलीदार फलों पर संकट #SubahSamachar