ट्रेड फेयर: मेले में केरल के स्वाद का जादू, पापड़-हलवे के स्टॉल पर उमड़ी भीड़; देसी फ्लेवर ने लुभाया

प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला इस बार केरल के पारंपरिक स्वादों से महका हुआ है। मेले में लगे केरल के पापड़ और हलवे के स्टॉल सबसे ज्यादा भीड़ खींच रहे हैं। अदरक, पालक, लहसुन और रागी बाजरे से तैयार किए गए खास पापड़ों का अनोखा स्वाद लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि दिनभर खरीदारी का सिलसिला जारी रहता है। देसी फ्लेवर और कुरकुरेपन का यह मेल आगंतुकों के लिए एक अलग ही अनुभव बन गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ट्रेड फेयर: मेले में केरल के स्वाद का जादू, पापड़-हलवे के स्टॉल पर उमड़ी भीड़; देसी फ्लेवर ने लुभाया #SubahSamachar