चीनी मिल चालू होने तक आंदोलन करेगी ससपा, VIDEO
सशक्त समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शनिवार को औराई चीनी मिल के सामने 12 दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की। औराई चीनी मिल के संचालन को लेकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक चीनी मिल का दोबारा संचालन नहीं होगा, तब तक वे इसकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। बताया कि चीनी मिल 2006-2007 के बाद से ही बंद पड़ी है। उसके कुछ कल पुर्जे अन्यत्र चीनी मिलों में भेज दिए गए, लेकिन अब अधिकांश कल पुर्जे जंग की भेंट चढ़ रहे हैं। इसको लेकर समय-समय पर मांग उठाई जाती रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। काह कि वे 1821 दिनों से सांकेतिक भूख हड़ताल सुबह 10 बजे से पांच बजे तक कर रहे हैं। कहा कि जनपद विकास के मायने में पीछे छूट गया है। यहां यूनिवर्सिटी, सिटी बस, गंगा में पुल, हवाई अड्डा चालू करने, कारपेट के उत्थान के साथ औराई चीनी मिल को चालू करना जरूरी है। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि चीनी मिल बंद होने से जहां आज बेरोजगारी बढ़ गई है। वहीं किसान भी परेशान हैं। उनके साथ अन्य लोग भी रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:05 IST
चीनी मिल चालू होने तक आंदोलन करेगी ससपा, VIDEO #SubahSamachar
