श्रीनगर...भक्तियाना में गुलदार का आतंक, बाड़े से मुर्गा उठा ले गया, लोगों में दहशत का माहौल

वार्ड संख्या 29 भक्तियाना स्थित आवास विकास मैदान में गुलदार की दस्तक से लोगों में हड़कंप मच गया। रविवार देर रात करीब दो बजे गुलदार ने राजस्थानी लौहार परिवार के मुर्गे का बाड़ा तोड़कर मुर्गा उठा ले गया। परिवार के सदस्य राकेश ने बताया कि रात को अचानक आवाज आई। बाहर देखा तो गुलदार बाड़ा तोड़कर मुर्गा लेकर भाग रहा था। सुबह बाड़े के पास गुलदार के पंजों के निशान और बाल मिले। मैदान में लौहार समुदाय के तीन परिवार झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। औजार बनाने का काम करने वाले इन परिवारों ने कहा कि अब बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय निवासी गजेंद्र मैठाणी, प्रदीप नेगी और सूरज किमोठी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से गुलदार की आवाजाही बढ़ गई है। कभी सुबह, कभी रात-गुलदार की हलचल से दहशत का माहौल है। वार्ड पार्षद पूजा किमोठी ने नगर निगम, पुलिस और वन विभाग को सूचना दी है। उन्होंने इलाके में गश्त और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्रीनगरभक्तियाना में गुलदार का आतंक, बाड़े से मुर्गा उठा ले गया, लोगों में दहशत का माहौल #SubahSamachar