Srinagar: अंकिता भंडारी प्रकरण, जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी से जुड़े लोगों का आंदोलन
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए चल रहे जन आंदोलन के समर्थन में जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी से जुड़े लोगों ने बृहस्पतिवार सांय श्रीनगर के गोला पार्क में जनसभा कर 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को स्वेच्छा से सफल बनाने की अपील की।कमेटी ने श्रीनगर की आम जनता के साथ-साथ व्यापारिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों और महिला संगठनों से बंद का सहयोग करने का आग्रह किया। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी की लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि यह उत्तराखंड की सामाजिक-सांस्कृतिक अस्मिता को बचाने की लड़ाई है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:33 IST
Srinagar: अंकिता भंडारी प्रकरण, जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी से जुड़े लोगों का आंदोलन #SubahSamachar
