Sports: शाहजहांपुर में सांसद खेल स्पर्धा, कबड्डी में ददरौल और जलालाबाद की टीमें बनी विजेता
शाहजहांपुर के डॉ.सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में सांसद खेल स्पर्धा के तीसरे दिन कबड्डी व वालीबॉल में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। सीनियर वर्ग कबड्डी में ददरौल और जलालाबाद ने बाजी मारी है। विजेताओं को जिला कबड्डी संघ के सचिव राहुल तोमर ने पुरस्कृत किया। जिला खेल कार्यालय, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की ओर से हुए आयोजन में कबड्डी प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर बालक वर्ग में ददरौल ने कटरा को 20-17 से हरा दिया। जूनियर बालक वर्ग में ददरौल ने सदर को 50-47 से हरा दिया। सीनियर बालक वर्ग में जलालाबाद ने तिलहर को 38-8 से हराया। बालिका वर्ग की सब जूनियर प्रतियोगिता में पुवायां ने सदर को 19-17, जूनियर बालिका वर्ग में सदर ने जलालाबाद को 22-06 से हरा दिया। सीनियर वर्ग में ददरौल ने जलालाबाद को 22-12 से हराया। वालीबॉल बालक वर्ग सब जूनियर बालक वर्ग में पुवायां ने जलालाबादको 15-6, जूनियर बालक वर्ग में ददरौल ने जलालाबाद को 15-8 व सीनियर बालक वर्ग में जलालाबाद ने ददरौल को 15-5 से हरा दिया। इस मौके पर पंकज सक्सेना, अजय पाल वर्मा, निशांत चौधरी, शकील अहमद, मुजाहिद अली, इरफान खान, सत्येंद्र सिंह, शुभम सिंह, अनुराग, राहुल उपाध्याय, इंद्रजीत लोधी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:58 IST
Sports: शाहजहांपुर में सांसद खेल स्पर्धा, कबड्डी में ददरौल और जलालाबाद की टीमें बनी विजेता #SubahSamachar
