महेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार ऑटो पलटा, एक की मौत व चार घायल

गांव बुचावास से महेंद्रगढ़ की ओर आ रहा एक तेज रफ़्तार ऑटो गांव झगड़ोली के पास पलट गया। इसमें सवार चार यात्री घायल हो गए जबकि एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस प्रक्रिया जारी है। हादसे में घायल सपना ने बताया कि वह गांव झगड़ोली में बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक ऑटो उनके पास रुका हुआ था जबकि दूसरा ऑटो गांव बुचावास की ओर से तेज रफ्तार में आया। जब वह नांगल मोड पैर मुड़ने लगा तो अचानक ऑटो पलट गया और इसमें सवार सभी यात्री ऑटो से नीचे गिर गए। हादसे के दौरान ऑटो में 8 यात्री सवार थे। इनमें से गांव बुचावास निवासी महिला सोनिका की ऑटो के नीचे दबने से मौत हो गई। इसके बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया और यात्रियों ने अपने स्तर पर वाहनों का इंतजाम कर अस्पताल पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार ऑटो पलटा, एक की मौत व चार घायल #SubahSamachar