मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में तेजी, डीएम ने किया निरीक्षण; VIDEO

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान तेजी से चल रहा है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और मतदाताओं से उन्हें भरवाकर वापस ले रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के खंडेहरा और इटवा गांव का निरीक्षण कर अभियान की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सकलडीहा, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से पुनरीक्षण कार्य की स्थिति जानी। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्पक्षता से कार्य करें और पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल नामों की वर्तमान सूची से मैपिंग (मिलान) का कार्य आगामी दो दिनों में पूरा कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप का एडवांस वर्जन 8.7 डाउनलोड करने और गणना प्रपत्र वितरण की ऑनलाइन प्रगति को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में तेजी, डीएम ने किया निरीक्षण; VIDEO #SubahSamachar