एसआईआर को लेकर सपा ने बनाई योजना

सपा कार्यालय में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने एसआईआर पर चर्चा की। साथ ही एसआईआर को लेकर योजना तैयार की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि एसआईआर को लेकर इन्हीं पीढ़ियों को जागरूक करना है। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि नई पीढ़ी अमन-चैन और तरक्की पसंद होती है। वह खुद भी खुश रहना चाहती है और दूसरों को भी सुखी देखना चाहती है। यह पीढ़ी दुख देने वालों का विरोध करती है और हर तरह के कट्टर विचारों के खिलाफ खड़ी होती है। नई पीढ़ी को उनके खिलाफ होती है जिनकी सोच रूढ़ीवादी व संकीर्ण होती है। देश, दुनिया और समाज को बांटने वाले हर एजेंडे और विचारधारा के खिलाफ यह पीढ़ी डटकर मुकाबला करती है। सांसद रुचिवीरा ने कहा कि अगर उत्पीड़न और अत्याचार से बचना है तो सरकार बदलने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है। जनता को न सिर्फ अपना वोट चोरी होने से बचाना है बल्कि एकजुट होकर मतदान भी करना है ताकि परिवर्तन हो सके। बैठक में पूर्व विधायक हाजी रिजवान, फुरकान अली, अतहर हुसैन अंसारी, शाने अली शानू, विजयवीर यादव, प्रेमबाबू वाल्मीकि, सुधीर अवस्थी, बाबर खान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एसआईआर को लेकर सपा ने बनाई योजना #SubahSamachar