हिसार: सोनू के माथे से ऊपर मिला 6 ईंच गहरा चोट का घाव, पुलिसकर्मी ने किया खुलासा

मिर्जापुर के युवक मोनू (19) का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी और कॉल डिटेल खंगाल रही है। आखिरी बार उसने किसी करीबी से बात की थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। अभी तक इस मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं मिल सका है। वहीं मोनू के परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर समय से कार्रवाई करती तो उसकी जान बचाई सकती थी। लेकिन, पुलिस गांव में तब पहुंची। जब उसका शव मिला। इससे पहले कोई कार्रवाई नहीं की गई। मोनू के भाई जय भगवान का कहना है कि उसके भाई के सिर, आंख और चेहरे पर चोट के निशान थे। इसके साथ ही उसकी छाती पर भी चोट के निशान है। उसकी किसी ने हत्या की है और हम ये ही चाहते है कि पुलिस इस मामले में जो भी आरोपी है। उसके खिलाफ कार्रवाई करे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। जयभगवान ने ये भी कहा कि मोनू को जब पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। तब भी उसके शरीर से खून निकल रहा था। ऐसे में उसकी हत्या करके ही उसे गांव के पास फेंका गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोने की हत्या करने वाला कोई गांव का ही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: सोनू के माथे से ऊपर मिला 6 ईंच गहरा चोट का घाव, पुलिसकर्मी ने किया खुलासा #SubahSamachar