VIDEO : वाराणसी के अस्सी घाट पर हुई एकल गंगा आरती, भक्तों ने लगाया जयकारा, भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय

अस्सी घाट की आरती का रूप एकल दिखाई दिया। घाट किनारे मौजूद भक्तों ने जयकारा लगाया और अपनी आस्था प्रकट की। बता दें कि महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते काशी के घाट किनारे की भारी भीड़ हो रही है। व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए आरती को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया। दो प्रमुख आरती के स्थलों पर इसका सांकेतिक रूप दिखा अब अस्सी घाट पर भी आरती के साथ ही व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर दिखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाराणसी के अस्सी घाट पर हुई एकल गंगा आरती, भक्तों ने लगाया जयकारा, भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय #SubahSamachar