सोलन: धर्मपुर में लगातार धंसती जा रही जमीन, कंडाघाट में मकान को खतरा
सोलन जिले में धर्मपुर के बठोल गांव में जमीन लगातार धंसती जा रही है। पहले ही यहां पर तीन घर खाली करवा दिए हैं। अब दरारें बढ़ने से गांव में चिंता सता रही है। वहीं कंडाघाट में भी एक मकान पर खतरा मंडरा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:17 IST
सोलन: धर्मपुर में लगातार धंसती जा रही जमीन, कंडाघाट में मकान को खतरा #SubahSamachar